विकास कार्यों पर खर्च होंगे 669.42 करोड़
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की चेयरमैन एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 931.66 करोड़ का बजट पारित किया गया। यूडीए ने वार्षिक बजट में कई बड़े विकास शामिल किए है। यूडीए क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ का बजट प्रावधान भी किया गया है। विभिन्न विकास कार्यां पर 669.42 करोड़ खर्च होंगे। Udaipur UDA Budget 2025-2026
कलेक्टर नमित मेहता और यूडीए आयुक्त राहुल जैन की मौजूदगी में हुई बैठक में विस्तार से चर्चा के बाद वार्षिक बजट पास किया गया। यूडीए चेयरमैन प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि उदयपुर की मौजूदा जरूरतों के साथ ही यूडीए क्षेत्र में भावी विकास को ध्यान में रखते हुए कई बड़े प्रोजेक्ट बजट में शामिल किए गए है। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि बजट में विकास कार्यां के साथ ही आमजन के लिए आवासीय योजना का प्रावधान भी किया गया है। बैठक में यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी जितेंद्र ओझा, एडिशनल चीफ इंजीनियर अशोक शर्मा, संजीव शर्मा, एसई अनित माथूर और यूडीए तहसीलदार डॉ. अभिवन शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बोहरा गणेश जी मंदिर के पास बनेगा पार्किंग स्थल
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि बोहरा गणेश मंदिर क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव के चलते पार्किंग की समस्या आती है। इस क्षेत्र में देवस्थान विभाग की करीब 25 हजार वर्ग फीट जमीन उपलब्ध है। विभाग से सहमति लेकर यहां बड़ा पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा। इससे बोहरा गणेश जी दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को भी पार्किंग सुविधा मिल सकेगी।
बजट मेंं शामिल अन्य बड़े काम
आवासीय योजना, रोड नेटवर्क और ड्रेनेज
- आवासीय योजना : राजस्व ग्राम कलड़वास एवं नोहरा मेंं अनुमोदित नवीन आवासीय योजना में रोड ड्रेनेज, बिजली और पेयजल से जुड़े कार्यां पर 10 करोड़ खर्च होंगे। इन क्षेत्रों में यूडीए लॉटरी से भूखंड आवंटित करेगा।
- रोड नेटवर्क : बलीचा तिराहे की रि इंजीनियरिंग की जाएगी। यहां ग्रेट सेपरेटर निर्माण की संभावना तलाशने डीपीआर तैयार होगी। 10 करोड़ का बजट प्रावधान। प्रतापनगर-बलीचा मार्ग पर स्टेट हाइवे 32 के नीचे 2लेन रोड अंडरब्रिज के 4लेन विस्तारण के लिए 6 करोड़ का बजट। विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यां के लिए कुल 63.21 करोड़़ का बजट प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर-बलीचा रोड पर आयड़ नदी पर बने पुराने ब्रिज को चौड़ा किया जाएगा। 7.50 करोड़ खर्च होंगे।
- ड्रेनेज : प्राधिकरण क्षेत्र में ड्रेनेज कार्य के लिए 23.70 करोड़ का बजट प्रावधान।
रेलवे अंडरपास, सीवरेज कार्य, ग्रामीण विकास
- रेलवे आरयूबी : नोखा एवं उमरड़ा में ब्रोडगेज रेलवे लाइन के मध्य आरयूबी निर्माण पर 6 करोड़ खर्च होंगे।
- सीवरेज कार्य : नवरत्न कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने डीपीआर बनेगी। 7 करोड़ का बजट रखा।
बड़गांव में रामगिरी पहाड़ी के विकास के लिए 2 करोड़ का बजट। फतहसागर किनारे रानी रोड के विकास पर 3 करोड़ खर्च होंगे। - यूडीए क्षेत्र के गांवों में विकास : यूडीए क्षेत्र में वर्तमान में 47 ग्राम पंचायतों के 136 गांव शामिल है। इनमें जरूरत अनुसार जनहित के काम करवाने 20 करोड़ का बजट तय किया गया है।
- कचरा संग्रहण कार्य : नगर निगम की सीमा से बाहर प्राधिकरण क्षेत्र में घर घर कचरा संग्रहण एंव सड़कों की सफाई एवं बारिश से पहले नालों की सफाई के लिए 11 करोड़ का बजट रखा गया है। यह काम नगर निगम करवाएगा।
अन्य सुविधाएं एवं विकास कार्य
- प्रमुख प्रवेश मार्ग पर स्वागत द्वार : कविता-बड़गांव मार्ग, अंबेरी, देबारी और बलीचा में स्वागत द्वार बनेंगे। इसके लिए 4 करोड़ का बजट रखा है।
- कॉलोनियों में पार्क विकास : यूडीए योजना क्षेत्र की कॉलोनियों में स्थित पार्का के विकास के लिए 4 करोड़ का बजट। विभिन्न पहाड़ियों पर पौध रोपण पर 2 करोड़ खर्च होंगे। विभिन्न शमशान घाट पर जरूरत अनुसार काम करवाने 3 करोड़ का बजट रखा है।
- पेयजल सुविधा : विभिन्न आवासीय योजनाओं में जलदाय विभाग के माध्यम से पेयजल सुविधा से जुड़े कार्यां पर 10 करोड़ खर्च होंगे।
- खेल सुविधा : चित्रकुट नगर भुवाणा स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में खेल सुविधाओं के विकास के लिए 10 करोड़ का बजट।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें