उदयपुर में हो रही बैठक से ऊर्जा राज्यमंत्री ने करवाया था फोन
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने आज मंगलवार को जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूंबर जिले के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मंत्री ने बैठक से ही एक जेईएन को फोन लगवाया, लेकिन जेईएन ने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे नाराज हुए मंत्री ने हाथों हाथ जेईएन को एपीओ करने के निर्देश दे दिए। मंत्री ने एक एक्सईएन के मेडिकल अवकाश पर होने पर उन्हें पद से हटाकर दूसरे अधिकारी को लगाने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता भी मौजूद थे। energy department state minister heeralal nagar
हुआ यूं कि ऊर्जा राज्यमंत्री नागर बैठक ले रहे थे, तब जनप्रतिनिधियों ने एवीवीएनएल के कई अधिकारियों, इंजीनियर्स द्वारा आमजन को संतोषप्रद जवाब नहीं देने और फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत की। मंत्री ने हकीकत का पता लगाने तत्काल खेमली के एक जेईएन को फोन लगवाया तो उन्होंने फोन-कॉल रिसीव नहीं किया।
जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से की शिकायत
मंत्री के निर्देश पर बैठक समाप्त होते ही एसई केआर मीणा ने जेईएन खेमली चंद्रप्रकाश मेघवाल को एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए। सब डिवीजन शहर द्वितीय के एक्सईएन के मेडिकल अवकाश पर होने पर नागर ने एक्सईएन को हटाकर दूसरे अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ अधिकारियों की तो नामजद शिकायत भी मंत्री से की है। माना जा रहा है कि शिकायत वाले अधिकारियों के खिलाफ भी जल्द कोई एक्शन हो सकता है।
उदयपुर विधायक ताराचंद जैन ने खांजीपीर में अवैध कनेक्शन की स्थिति बतायी
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने मंत्री को बताया कि हमारे शहर मेंं खांजीपीर में बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली के अवैध कनेक्शन ले रखे हैं, ये लोग मुफ्त में बिजली का उपभोग कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी जानकर भी अनजान बने रहते है। मंत्री नागर ने संबंधित एक्सईएन व एईएन से जवाब तलब किया। अधिकारियों ने कहा कि अवैध कनेक्शन की समस्या है और फीडर लॉस भी 35 प्रतिशत से अधिक है। इस पर नागर ने नाराजगी जताते हुए फीडर इंचार्ज को बदलने के निर्देश दिए, साथ ही अवैध कनेक्शन काटने के लिए पुलिस बल साथ लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि फीडर लॉस की स्थिति में दो माह में सुधार आ जाना चाहिए।
गर्मी में बिजली मांग बढ़ती है उस अनुरूप तैयारी रखे
ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसे इंतजाम करें कि गर्मी में डिमाण्ड बढ़ने पर सिस्टम ओवरलोड नहीं हो और जीरो ट्रबल रहे। बैठक में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, सलूम्बर विधायक शांतादेवी मीणा,मावली विधायक पुष्कर डांगी,एवीवीएनएल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता उदयपुर आईआर मीणा, अधीक्षण अभियंता उदयपुर केआर मीणा, अधीक्षण अभियंता राजसमंद बीएस शर्मा, अधीक्षण अभियंता सलूम्बर राकेश सोनी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। energy department state minister heeralal nagar
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें