गार्ड के पक्ष में आए अपार्टमेंट के अन्य परिवार : अपार्टमेंट की सोसायटी में आवश्यक निर्धारित शुल्क जमा नहीं करवाने से शुरू हुआ विवाद, शहर के कई अपार्टमेंट की सोसायटी व परिवार इस समस्या से जूझ रहे
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर में बढ़ रहे अपार्टमेंट कल्चर के साथ ही एक समस्या उभर कर सामने आ रही है और शहर के ज्यादातर अपार्टमेंट के फ्लैट्स में रह रहे परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं। अब इन मामलों में मारपीट तक की नौबत आ गयी है और थाने तक पहुंचने लगे हैं। शहर के आरके सर्किल के पास आदर्श नगर स्थित अरावली हाईट्स में ऐसा ही एक वाक्या हुआ है। udaipur arawali heights apartment society dispute reaches police station: Flat owner beats up guard
इस अपार्टमेंट में सभी संभ्रांत परिवार रहते हैं और अपार्टमेंट में गार्ड, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए अरावली हाइट्स रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी बनी हुई है। यहां कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड 70 वर्षीय कस्तूर चंद जैन ने इसी अपार्टमेंट में रहने वाले फ्लैट मालिक प्रीतम मेहता के खिलाफ मारपीट और धमकाने का सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस सोसायटी में रहने वाले अन्य परिवार न सिर्फ गार्ड के पक्ष में खड़े हैं, बल्कि सोसायटी पदाधिकारियों ने भी प्रीतम मेहता के खिलाफ शांति भंग करने और सुरक्षा में बाधा पहुंचाने की थाने में रिपोर्ट दी है।
लंबे समय से सोसायटी में तय सुविधा शुल्क जमा नहीं करवा रहे मेहता
अरावली हाईट्स सोसायटी के पदाधिकारियों और गार्ड ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए शुल्क राशि निर्धारित है। प्रीतम मेहता पिछले लंबे समय से यह आवश्यक निर्धारित चार्ज जमा नहीं करवा रहे हैं। इसको लेकर उन्हें कई बार सोसायटी की ओर से कहा भी गया है कि वे जब सुविधाओं का उपभोग कर रहे हैं तो उसका चार्ज भी दें। प्रीतम मेहता द्वारा निर्धारित चार्ज जमा नहीं करवाने पर सोसायटी ने बैठक कर कुछ सुविधाएं विड्रो करने का निर्णय लिया और गार्ड को भी निर्देशित कर दिया।
10 अप्रेल को थर्ड फ्लोर पर रहने वाले प्रीतम मेहता के घर पार्सल आया। गार्ड ने सोसायटी पदाधिकारियों के निर्देश के अनुसार पार्सल वाले को मेन गेट पर ही रोक दिया और उपर फ्लैट पर जाने से मना कर दिया। इस कारण से प्रीतम मेहता को पार्सल रिसीव करने के लिए ग्राउंड फ्लोर गेट पर आना पड़ा। गार्ड ने बताया कि प्रीतम मेहता गुस्सा करते हुए आए और पार्सल लेकर चले गए, कुछ समय बाद वे वापस आए और गार्ड के साथ मारपीट-धक्का-मुक्की की और गार्ड को धक्का देकर बाहर पटक दिया और धमकाया कि नौकरी पर आया तो जान से मार दूंगा।
मारपीट में गार्ड के हाथ-पैर में चोट आयी है। गार्ड ने आरोप लगाया है कि वह ड्यूटी खत्म होने पर उसके घर वापस लौट आया, इसके बाद भी प्रीतम मेहता ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं सोसायटी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि शुल्क जमा करवाने के बजाए प्रीतम मेहता इस तरह का व्यवहार कर सोसायटी में रह रहे अन्य परिवारों को डराने का प्रयास कर रहे हैं। udaipur arawali heights apartment society dispute reaches police station
शहर की ज्यादातर अपार्टमेंट की सोसायटी में यही समस्या
शहर में बढ़ रहे अपार्टमेंट कल्चर के साथ ही ज्यादातर अपार्टमेंट की सोसायटी इस समस्या से जूझ रही है। ज्यादातर अपार्टमेंट में एक-दो, एक-दो परिवार ऐसे आ ही जाते हैं, जो सोसायटी के सुरक्षा गार्ड, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं करवाते हैं। अपार्टमेंट की सोसायटी इनसे शुल्क जमा करवाने के लिए कहें तो मामला झगड़े तक पहुंच जाता है। इस तरह के मामलों से अन्य परिवार जो समय पर शुल्क जमा करवाते हैं उनमें रोष रहता है और जिस सुरक्षा की भावना से वे अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने का निर्णय लेते हैं, वह सुरक्षा भी उन्हें नहीं मिलती है।