भूपालपुरा पुलिस की कार्रवाई : बदमाश बाइक चोरी कर ग्रामीण इलाकों में सस्ते में बेच देते और तस्करी में भी कर रहे थे उपयोग
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की भूपालपुरा पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खासबात है कि पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गयीं 26 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी कुल 27 दुपहिया वाहन बरामद भी किए हैं। 15 दिनों के भीतर भूपालपुरा पुलिस की दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 27 मार्च को भूपालपुरा पुलिस ने एक अन्य गिरोह का खुलासा कर उससे 14 स्कूटी और 4 बाइक कुल 18 वाहन बरामद किए थे। udaipur bhupalpura police bust two wheeler theft gang six arrest 27 vehicle seized
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर के खेरोदा में वाना निवासी देवी लाल (24) पुत्र कालु लाल रावत, मेनार निवासी शिवलाल (21) पुत्र भीम लाल भील, लक्ष्मण (20) पुत्र चुन्नी लाल भील, गोवर्धन विलास के दईमाता क्षेत्र निवासी लक्ष्मण मीणा (24) पुत्र चतरा मीणा, चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ निवासी रवि खटीक (24) पुत्र मदनलाल और कपासन निवासी ओमप्रकाश (24) पुत्र भेरुलाल खटीक को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर 27 वाहन बरामद किए गए हैं। गिरोह के खुलासे में थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में एएसआई अमृतलाल, कांस्टेबल देवीलाल, सोहनलाल और दिनेश जोशी की मुख्य भूमिका रही है।
तीन-चार महीने में चोरी की ये बाइक
थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना देवीलाल है, उसने तीन-चार महीने पहले अपने साथी हिस्ट्रीशीटर रवि खटीक और ओमप्रकाश खटीक के साथ मिलकर वाहन चोरी का गिरोह बनाया और इसमें अन्य नए साथियों को जोड़कर शहर व आस-पास क्षेत्रों से बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। गिरोह में ओमप्रकाश मादक पदार्थों की तस्करी मामले में वांटेड क्रिमिनल है, वहीं रवि हिस्ट्रीशीटर है और लक्ष्मण के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। ये ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक चोरी करते हैं।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर से देवीलाल को डिटेन किया तो गिरोह का खुलासा हुआ
थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि दुपहिया वाहनों की चोरी के खुलासे के लिए थाने में विशेष टीम गठित की। जहां-जहां बाइक चोरी हुईं, वहां मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर तंत्र के जरिए वाहन चोरी के एक्टिव क्रिमिनल को चिह्नित किया। देवीलाल की भूमिका संदिग्ध लगने पर उस पर निगरानी की। पुलिस ने देवीलाल को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए। थाने की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरोह के अन्य 5 बदमाशों को धरदबोचा। पूछताछ में बदमाशों ने तीन-चार महीनों में कई वाहन चोरी करना कबूला। बदमाशों की निशानदेही पर 26 बाइक, 1 एक स्कूटी सहित कुल 27 वाहन बरामद किए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 10 हजार में बेच देते थे चोरी की बाइक
पुलिस ने बताया कि बदमाश चोरी की बाइक को उनके गांव में खेत या घर के पास झाड़ियों में छुपा कर रखते थे और ग्रामीणों से बातकर खरीददार तलाशते थे। मजदूर वर्ग के लोगों को 5 से 10 हजार रूपए बाइक बेच देते थे। इन आरोपियों के जरिए वाहन चोरी के अन्य गिरोह के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
इन थाना क्षेत्रों से चोरी की बाइक
बरामद हुई बाइक में भुपालपुरा थाना क्षेत्र से 10, हिरणमगरी से 8, सूरजपोल से 2, सांवरिया जी चित्तौड़गढ से 1, डबोक से 1, वल्लभनगर से 1, प्रतापनगर से 1 बाइक चोरी की गयी थी।
वाहन चोर गिरोह पुलिस के निशाने पर
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि एक बाइक या स्कूटी चोरी होने से व्यक्ति को सीधे एक से सवा लाख रूपए का नुकसान होता है, दुपहिया वाहन लोगों की जिंदगी की जरूरत भी बन गया है। घर से बाहर ज्यादातर कामों के लिए लोग दुपहिया वाहन पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में दुपहिया वाहन चोरी होना हर वर्ग के लिए काफी परेशानी भरा होता है। इसी बात को ध्यान रखकर हुए थानाधिकारियों को टीम गठित कर वाहन चोर गिरोह के खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें