स्पीकर बिरला ने 6 वर्ष पहले बहन को दिया वचन निभाया : शहीद हेमराज को याद कर हुए भावुक
सांगोद,(एआर लाइव न्यूज)। सीआरपीएफ के जवान हेमराज की पुलवामा में शहादत के 6 साल बाद आज उनके आंगन में पहली बार जश्न का माहौल था। वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। पति का साया सिर से उठने के बाद भाई ने न सिर्फ परिवार को संबल दिया, बल्कि अपना वचन निभाया। आज जब बेटी की शादी का वक्त आया तो यह भाई अपनी बहन के घर मायरा भात लेकर पहुंचे और मायरे की रस्म को निभाया। भ्रातत्व का यह रिश्ता निभाने वाले कोई और नहीं, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे, जो पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे थे। Lok Sabha Speaker Om Birla participates in marriage rituals mayra of Pulwama martyr Hemraj Meena daughter in Sangod Kota to fulfils 6 year old promise
पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज की शहादत के बाद बना भाई-बहन का यह अटूट रिश्ता
पुलवामा हमले के बाद शहीद हेमराज की शहादत से परिवार पर दुख और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा था। मुसीबतों में घिरे परिवार को उस वक्त स्पीकर बिरला ने सम्बल प्रदान किया। बिरला ने उस रोज मधुबाला का भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाने और उनके हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया था। बीते छह साल में राखी और भाई दूज पर वीरांगना मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किए। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का मौका आया तो एक फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शहीद के परिवार के साथ खड़े नजर आए।
भाई ने ओढाई चुनरी, बहन ने किया तिलक
सांगोद में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया। इस दौरान रीति रिवाज के अनुसार स्पीकर बिरला ने वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढाई तो वहीं बहन ने बत्तीसी भी झिलाई और स्पीकर बिरला का तिलक व आरती की। स्पीकर बिरला ने शदीह हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वीरांगना मधुबाला, स्पीकर बिरला व मौजूद सभी परिवार जन शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो उठे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें