शोभायात्रा 27 अप्रैल को
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भगवान परशुराम जयंती को लेकर विप्र फाउंडेशन द्वारा उदयपुर में आगामी 26 से 30 अप्रैल तक होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर आज गुरूवार को बोहरा गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना कर पत्रक का विमोचन किया गया।(Parashurama Jayanti udaipur)
विप्र फाउंडेशन के राष्टीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी और विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल की मौजूदगी में बोहरा गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। उसके पश्चात विप्रजनों ने भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रमों को लेकर प्रकाशित पत्रक का विमोचन किया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद, युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़, भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज समिति उदयपुर एवं सर्व ब्राह्मण समाज संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।(Parashurama Jayanti udaipur)
पांच दिवसीय कार्यक्रम
- 26 अप्रैल : दीप प्रज्जवलन, महाआरती और रंगोली प्रतियोगिता : श्री परशुराम चौराहा,100 फीट रोड, पानेरियों की मादड़ी।
- 27 अप्रैल : शोभायात्रा : दोपहर तीन बजे फतह स्कूल से रवाना होगी। समापन पर फतह स्कूल में धर्म सभा होगी।
- 28 अप्रैल : गंगा आरती : शाम 6 बजे, गंगोद्भव कुंड आयड़।
- 29 अप्रैल : रक्तदान शिविर : सुबह 8 बजे से, एमबी कॉलेज इंडोर स्टेडियम (कॉमर्स कॉलेज के सामने)।
- 30 अप्रैल : हवन, पूजन एवं महाआरती : सुबह 8 बजे से। भगवान श्री परशुराम प्रतिमा स्थल, वल्लभाचार्य पार्क, सेक्टर 11
यह भी पढ़े : भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए,आप भी करे पहल
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें