भीषण गर्मी के दौर के बीच राजस्थान में कुछ जगह बरसे बादल
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी तेज गर्मी से बेहाल है। इधर बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुछ जगह हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने से आमजन को गर्मी से हल्की राहत मिली है। उदयपुर में भी आज गुरूवार दोपहर पूर्व कुछ देर के लिए तेज हवाएं चली। मौसम विभाग ने आगामी 12 अप्रैल को उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ चलने की संभावना जताई है।(heat wave in udaipur rajasthan)
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार बीती रात राजस्थान में बीकानेर, चुरू, धोलपुर, पिलानी, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, कामा और खेतड़ी में हल्की बारिश हुई। इनके अलावा जयपुर सहित प्रदेश में कई जिलों में बूंदाबांदी भी हुई है। उदयपुर शहर में आज दोपहर पूर्व कुछ देर के लिए तेज हवाएं चली। इधर नगर निगम और वन विभाग की टीमेंं सज्जनगढ़ की पहाड़ियों पर लगी आग को आज सुबह से ही बुझाने में लगी हुई है।(heat wave in udaipur rajasthan)
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की संभावना है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आ सकती है। आज पुनः बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में दोपहर बाद आंधी व हल्की बारिश की संभावना है।
11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र व 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ ( 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार) व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने तथा हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें