उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तेज गर्मी और हीटवेव के दौर के बीच मौसम विभाग के राजस्थान के चार संभागों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। उदयपुर में आज हल्के बादल छाए हुए है, हालांकि उदयपुर शहर सहित मेवाड़ में झुलसा देने वाली गर्मी का दौर बना हुआ है।(Heatwave alert udaipur Rajasthan)
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र द्वारा आज जारी किए पूर्वानुमान अनुसार राज्य में चल रहे भीषण हीटवेव तथा ऊष्णरात्री का दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी (40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार) व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।(Heatwave alert udaipur Rajasthan)
14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में नया हीटवेव स्पेल शुरू होने की संभावना
पूर्वानुमान अनुसार आंधी-बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रैल से पुनः तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : भीषण गर्मी का दौर और परिंडे की सेवा
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें