जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर में सोमवार रात हुए हिट एंड रन केस में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 6 लोगों का हॉस्पिटल में उपचार जारी है। सोमवार रात बेकाबू कार ने पहले एमआई रोड पर कुछ वाहनों को चपेट में लिया और वहां से फरार होकर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में लंगर के बालाजी मोड़ के पास एक के बाद एक तीन जगह एक्सीडेंट कर लोगों को कुचलता चला गया। इकट्ठी हुई भीड़ ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। jaipur hit and run case : three died and many injured, driver arrested, people protest against this incident
लोगों में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश है, मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लोगों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनो के लिए 1 करोड़ रूपए आर्थिक सहायता की मांग कर सुरक्षा को लेकर अन्य मांगें रखीं। विरोध कर रहे लोगों ने छोटी चौपड़ पर जाम लगा दिया है। प्रदर्शन में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। प्रशासन लोगों की समझाइश कर रहा है।
दो ने मौके पर दम तोड़ा, एक की अस्पताल में मौत
बेकाबू कार एक के बाद एक एक्सीडेंट कर लोगों को कुचलती चली गयी। एमआई रोड से लोगों को टक्कर मारने का सिलसिला शुरू हुआ जो नाहरगढ़ रोड पर पहुंचते-पहुंचते जानलेवा बन गया। नाहरगढ़ में बेकाबू कार ने एक के बार एक तीन एक्सीडेंट किए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हादसे में 50 वर्षीय ममता कंवर और 35 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल मोनेश सोनी, जलालूद्दीन, दीपिका, विजय, जेबूनिशा और अंशिका का इलाज अस्पताल में जारी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें