जिला कलेक्टर ने हीटवेव को लेकर विभागों को किया अलर्ट
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले आज मंगलवार को और बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां दिन का तापमान 42 डिग्री पार हो गया है जो कि औसत से काफी ऊपर है। यहीं नहीं रात का तापमान भी औसत से ऊपर पहुंच गया है। हीटवेव (लू) के दौर को देखते हुए उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है।(heat wave alert in udaipur rajasthan)
मौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि अप्रैल के इन दिनों में उदयपुर के औसत अधिकतम तापमान से 5.4 डिग्री अधिक है। रात का तापमान भी औसत से 5.1 डिग्री अधिक दर्ज होने से रात में भी आमजन को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान तीव्र हीटवेव व उष्ण रात्रि का दौरा जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान अनुसार झुलसा देने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। एक दिन पहले उदयपुर में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री था। (heat wave alert in udaipur rajasthan)
मौसम विभाग द्वारी जारी पूर्वानुमान पर नियमित नजर रखे अधिकारी: कलेक्टर
बढ़ते तापमान और हीटवेव (लू) के दौर को देखते हुए उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने आज अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक बंदोबस्त करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यालयों में छाया, पीने के पानी और ठंडक के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि आमजन लू की चपेट में आने से बच सकें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संबंधित अधिकारी मीडिया के माध्यम से मौसम विभाग द्वारी जारी पूर्वानुमान पर नियमित नजर रखे। सभी सरकारी कार्यालयों में प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लोगों को हीटवेव से बचाव की एडवाईजरी भी जारी की जाए।
जल सेवा, परिंडा सेवा में लगे सेवा भावी लोग
उदयपुर में झुलसा देने वाली गर्मी का दौर चल रहा है। तेज गर्मी के चलते आमजन तो प्रभावित हो ही रहे है,पशु और पक्षी भी प्रभावित नजर आ रहे है। ऐसे में उदयपुर में राजस्थान समाज सेवा संस्थान सहित कई पक्षी प्रेमी-सेवा भावी लोगों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के साथ ही आमजन को निशुल्क परिंडे वितरित करने की सेवा शुरू कर दी है। जगह जगह धर्म प्रेमी आमजन के लिए प्याउ लगाने की सेवा भी कर रहे है।
राजस्थान में प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान की स्थिति
- शहर : अधिकतम तापमान
- उदयपुर : 42.4 डिग्री सेल्सियस
- बाड़मेर : 46.4
- जैसलमेर : 45.0
- चित्तौड़ : 44.5
- बीकानेर : 44.4
- चुरू : 44.2
- कोटा : 43.5
- जोधपुर : 43.0
यह भी पढ़े : पक्षियों के लिए परिंडे की सेवा के लिए आप भी करें पहल
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें