नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर दिया था विवादित बयान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। रामगढ़(अलवर) से भाजपा के विधायक रहे ज्ञानदेव आहूजा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर आहूजा को पार्टी से निष्कासित करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।(Gyandev Ahuja suspended)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित में जवाब पेश करने को कहा है। संगठन ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई स्पष्टीकरण देना हो तो तीन दिन में लिखित में प्रस्तुत कर दें। अन्यथा यह समझा जायेगा कि आपको उक्त आरोप पर कुछ नहीं कहना है। तत्पश्चात आपके खिलाफ अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।(Gyandev Ahuja suspended)
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में पूजा-अर्चना का विरोध किया था
दामोदर अग्रवाल ने नोटिस में लिखा है कि आपने (आहूजा) नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पूजा-अर्चना का विरोध किया और आपने उनके दर्शनोपरान्त मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया। जबकि आपने भाजपा की सदस्यता लेते समय यह प्रतिज्ञा की थी कि मैं किसी भी रूप में अस्पृश्यता को नहीं मानता हूं औ न उसे व्यवहार में आने देता हूं। इसके बावजूद आपने जो कृत्य किया है उससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें