डीटीओ जोशी और एएनएम सरिता का भी हुआ सम्मान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जयपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही जिले में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी, डीटीओ डॉ. विवेक जोशी और पिंडवाड़ा ब्लॉक के उपस्वास्थ्य केन्द्र वासा में कार्यरत एएनएम सरिता डिडेल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया।(CMHO Sirohi Dinesh Kharari honored)
डॉ.दिनेश खराड़ी लंबे समय तक उदयपुर में भी सीएमएचओ पद पर सेवाएं दे चुके है और वर्तमान में वे सिरोही जिले में सीएमएचओ पद पर कार्यरत है। सिरोही जिले ने सभी योजनाओ के साथ-साथ विशेष कर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया है। वासा में कार्यरत एएनएम सविता डिडेल को एएनसी पंजीकरण, 4 एनएसी परीक्षण, एएनसी लाइनलिस्टिंग, संस्थागत प्रसव,पूर्ण टीकाकरण जैसे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।(CMHO Sirohi Dinesh Kharari honored)
समारोह में चिकित्सा मंत्री भी रहे मौजूद
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा अमरीश कुमार, इंटरनेशनल लिवर इंस्टिट्यूट दिल्ली के डॉ शिव सरीन, यूनिसेफ की हेड डॉ. हरेरो, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ.रवि प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें