एआर लाइव न्यूज। म्यांमार, थाईलैंड में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 1000 से अधिक हो गयी है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेना द्वारा बचाव कार्य जारी है, मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। म्यांमार की सेना ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। myanmar earthquake death toll crosses 1000 india send aid to myanmar
मलबे से जीवित लोगों को निकालकर बचाने के प्रयास में जुटी सेना
म्यांमार, थाईलैंड में सेना बचाव कार्य में जुटी हुई है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में कई गगनचुंबी इमारतें, पुल ढह गए हैं, जिसके मलबे में हजारों लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या हजारों में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बचावकर्मी मलबे में दबे जीवित लोगों को निकालकर बचाने के प्रयास में जुटे हैं। भूकंप में सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, ऐसे में सेना को बचाव कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को सैन्य नेतृत्व वाली म्यांमार सरकार के प्रमुख से फोन पर बात की और उन्हें मदद का पूरा आश्वासन दिया है। मोदी ने कहा कि भारत भूकंप से हुई तबाही से निपटने में म्यांमार के साथ एकजुटता से खड़ा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि म्यांमार के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत वायुसेना विमान से तत्काल 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी है, जो यांगून पहुंच चुकी है। भारत ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल भी भेजा है, जो म्यांमार में बचाव कार्यों में सहायता करेंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें