नई दिल्ली, (एआर लाइव न्यूज)। भारत के पड़ौसी देश म्यांमार के साथ ही थाईलैंड में आज शुक्रवार को बैक टू बैक भूंकप के तेज झटके लगे। म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग में पृथ्वी के 10 किलोमीटर गहराई में था। इसके असर से आज पूर्वोत्तर भारत के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में भी भू-कंपन्न महसूस किया गया।( Earthquake in Myanmar-Thailand)
भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक म्यांमार में पहला झटका आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता 7.5 थी। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर 7.0 की तीव्रता , 12 बजकर 57 मिनट पर 5.0 और 1 बजकर 7 मिनट पर 4.9 तीव्रता का भूंकप आया। इसके बाद दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर फिर भूंकप के झटके लगे। इसकी तीव्रता 4.4 थी।(Earthquake in Myanmar-Thailand)
भारत के प्रधानमंत्री ने भी चिंता जाहिर की
बैक टू बैक भूंकप आने से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग तेजी से हिलने लगी। कई जगह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को नुकसान भी पहुंचा है। तेज झटके लगते ही कई जगह लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाइलैंड में भूकंप को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें