हैदराबाद,(एआर लाइव न्यूज)। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार 9 महीने बाद मंगलवार रात 3 बजकर 27 मिनट पर पृथ्वी पर सकुशल लौट आए हैं। जून 2024 से अंतरिक्ष में स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन आईएसएस में फंसे रहने के बाद बीती रात दोनों एस्ट्रोनॉट उनको वहां लेने पहुंचे दो अन्य साथियों के साथ धरती पर वापस लौटे। NASA astronauts sunita williams and butch return safely on earth now will go for 45 days rehabilitation
चारों एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेसक्रॉफ्ट के जरिए फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड हुए। हालां कि दोनों एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को उनके घर लौटने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार 9 महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने से दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं। अंतरिक्ष से लौटने के बाद चीजें थोड़ा कॉम्प्लीकेटेड होती हैं, क्योंकि स्पेस स्टेशन पर गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है, दोनों एस्ट्रोनॉट को 45 दिनों तक रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा जाएगा। जहां एस्ट्रोनॉट खुद के शरीर को गुरूत्वाकर्षण के साथ एर्जस्ट करने की प्रक्रियाओं और एक्सरसाइज से गुजरेंगे। पूरी तरह स्वस्थ होने पर दोनों घर लौट सकेंगे। NASA astronauts sunita williams and butch return safely on earth now will go for 45 days rehabilitation
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें