एआर लाइव न्यूज। अमेरिका से 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को भारत वापस भेज दिया है। अमेरिका के यूएस मिलिट्री का सी-17 प्लेन 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। भेजे गए अवैध प्रवासियों को हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीरें पहनाकर बांधा गया था। अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने अपने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें यूएस मिलिट्री प्लेन में बैठाए जा रहे भारतीयों के हाथों और पैरों में बेड़ियां साफ दिख रही हैं। हालां कि एआर लाइव न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। America deport illegal indian immigrants
भारतीयों के साथ हुए इस सुलूक पर विपक्ष ने विरोध जताया है। आज गुरूवार को संसद में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा हमारे नागरिकों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया। विपक्षी सांसदों ने सरकार शर्म करो के नारे लगाए। इधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि यदि कोई नागरिक अवैध रूप से विदेश में रह रहा पाया जाता है तो उसे वापस लेना सभी देशों का दायित्व है। अमेरिका में निर्वासित भारतीय नागरिकों के बारे में जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिका सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।
अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने एक्स हैंडल पर लिखा
https://twitter.com/USBPChief/status/1886946028185682347
अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने एक्स हैंडल पर लिखा कि अवैध एलियंस को सफलतापूर्वक भारत वापस भेजा है। यह अब तक की सबसे लंबी डिपोर्टेशन फ्लाइट थी, जिसके लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया। यह मिशन अवैध प्रवासियों के निष्कासित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं, तो आपको वापस भेजा जाएगा।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्लेन से भेजे गए अवैध अप्रवासियों में सबसे ज्यादा पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं। 104 अवैध प्रवासी में से 48 की उम्र 25 साल से कम है। 13 नाबालिग हैं, जिनमें 4 साल का बच्चा भी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें