कैंसर जागरूकता अभियान में जैन समाज की महिलाएं बनेगी सहयोगी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल की ओर से घर-घर पहुंचकर कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विश्व कैंसर दिवस पर जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में हुए कार्यक्रम में मंगलवार को अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डीन डॉ. विनय जोशी ने विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स और आंगनबाड़ी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि घर-घर पहुंचकर हर परिवार को कैंसर के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। (world cancer day)
ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गरिमा मेहता ने कैंसर से लड़ने के लिए खान-पान की आदतों में सुधार व शारीरिक क्षमता के विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में सनराइज नर्सिंग कॉलेज, सरस्वति नर्सिंग कॉलेज, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इन्हें कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रोहित रेबेलो, डॉ. मानसी शाह, डॉ. ममता लोढ़ा, डॉ. कुरेश बंबोरा, डॉ. शैलेष पाटीदार, डॉ. मनन सरूपरिया ने कैंसर के लक्षणों, प्रकार व उपचार की जानकारी साझा की। साथ ही इन्हें राजस्थान की एकमात्र टोमोथैरेपी मशीन का अवलोकन कराकर इसकी विशेषता बताई गई।
कैंसर की जांच व निदान के बारे में जागरूक किया
जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल की ओर से जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल परिसर में भारतीय जैन संगठन, उदयपुर महिला शाखा के सहयोग से सेमीनार हुआ। इसमें ब्रेस्ट कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा मेहता ने स्वस्थ जीवनशैली से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकास की जानकारी दी। उन्हें प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की जांच व निदान के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जैन संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत भरोसा दिलाया कि कैंसर जागरूकता में जैन समाज की महिलाओं का विशेष योगदान रहेगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें