एआर लाइव न्यूज। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह दो मालगाड़ी ट्रेन की टक्कर हो गयी, हादसे में दोनों ट्रेन के लोको पायलट घायल हुए हैं। हादसा फतेहपुर जिले में पम्भीपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन है, इस पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं। uttar pradesh train accident:
जानकारी के अनुसार दोनों लोको पायलट की स्थित ठीक है, ज्यादा चोटें नहीं हैं, ऐसे में उन्हें प्राथमिक उपचार देकर कुछ देर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हादसे की सूचना पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बनाए ट्रैक पर सुबह एक मालगाड़ी खड़ी थी। सिग्नल रेड था। इस दौरान कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास पांभीपुर में पीछे से तेजी से आकर दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा बेपटरी हो गए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें