अजमेर में 4 मिलीमीटर बारिश हुई
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर सहित प्रदेश में कई क्षेत्रों में आज मंगलवार को भी सुबह से बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। बीती रात उदयपुर शहर सहित कुछ जगह कुछ देर के लिए बारिश भी हुई। इधर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।(rain in udaipur rajasthan)
उदयपुर में सोमवार दोपहर में बूंदाबांदी हुई और रात में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात अजमेर में 4 मिलीमीटर, धौलपुर 2, फागी जयपुर 1 और चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर में 1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इनके अलावा वनस्थली, भीलवाड़ा, सीकर और कोटा में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को भी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार है। (rain in udaipur rajasthan)
उदयपुर के रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी
बादलों की मौजूदगी के चलते उदयपुर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बीती रात उदयपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले उदयपुर का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री था। सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज हुआ।
मौसम साफ होते ही बढ़ सकती ठंड
पूर्वानुमान अनुसार 5 फरवरी को राजस्थान में मौसम साफ हो जाएगा और उत्तरी हवा यहां प्रभावी होने लगेगी। इससे प्रदेश के कई भागों में तापमान गिरने और ठंडक बढ़ने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव के चलते मंगलवार सुबह भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरे का असर नजर आया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें