उदयपुर जिला कलेक्टर ने ली वीसी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश भर में 5 फरवरी बुधवार से एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान प्रारंभ होगा। इसकी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।(Farmer Registry Campaign)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करते हुए उन्हें 11 डिजिट की विशेष आईडी जारी की जाएगी। इससे कृषकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा रहेगी। प्रथम चरण में उदयपुर जिले की सभी तहसीलों की चयनित दो-दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 5 से 7 फरवरी तक तीन दिवसीय शिविर होंगे। शेष ग्राम पंचायतों में भी आगामी दिनों में शिविर प्रस्तावित हैं।(Farmer Registry Campaign)
कलेक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों से कहा कि फार्मर डिजिटल आईडी से निकट भविष्य में किसानों को कई लाभ होंगे।ज्यादा से ज्यादा किसानों की डिजिटल फार्मर आईडी बनाने के प्रयास किए जाए। ई-केवाईसी ऑपरेटर की मैपिंग शीघ्र पूरी करें। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, सोनिका कुमारी, शुभम अशोक, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर वर्मा और कार्यवाहक सीएमएचओ रागिनी अग्रवाल भी मौजूद थे।
किसानों को डिजिटल पहचान से यह होगा लाभ
फार्मर रजिस्ट्री तथा 11 अंकों की डिजिटल पहचान संख्या से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार प्राप्त करने में आसानी होगी। किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं कृषि के विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने और फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सरकार को क्षतिपूर्ति के लिए सहायता मिलेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में ऑटो पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा। लाभार्थी का बार-बार सत्यापन नहीं कराना पड़ेगा।
बुधवार से यहां होंगे शिविर
प्रथम चरण में उदयपुर जिले की सभी तहसीलों की चयनित दो-दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 5 से 7 फरवरी तक ;तीन दिवसीयद्ध शिविर होंगे। बुधवार से बारापाल तहसील की सरूपाल व सरू, बड़गांव की वरड़ा व कैलाशपुरी, कानोड़ की अमरपुरा (जा.) व आकोला, खेरवाड़ा की करनाउवा व बंजारिया, नयागांव की नयागांव व कनबई एवं मावली की डबोक व भीमल पंचायत में शिविर होगा।
पहले चरण में यहां भी लगेंगे शिविर
कोटड़ा तहसील अंतर्गत कोटड़ा व खजूरिया, वल्लभनगर की दरोली व मजावड़ा, घासा की घासा व मांगथला, फलासिया की आमीवाड़ा व आमोड़, गोगुन्दा की विजयबावड़ी व गोगुन्दा, गिर्वा की तितरड़ी व धोल की पाटी, भीण्डर की बरोडिया व अमरपुरा (खा.) पंचायत में शिविर होंगे। झाड़ोल की मगवास व बदराणा, कुराबड़ की शिशवी व बसु, सायरा की पुनावली व करदा तथा ऋषभदेव तहसील की बरना व भरदा पंचायत में शिविर होंगे। शेष ग्राम पंचायतों में भी आगामी दिनों में शिविर प्रस्तावित हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें