उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज सोमवार को उदयपुर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शहर के कुछ क्षेत्रों में दोपहर में कुछ देर के लिए बूंदाबांदी भी हुई।(Rajasthan weather)
उदयपुर में रविवार को मौसम साफ था, लेकिन आज सुबह से ही बादलों की मौजूदगी नजर आ रही है। दोपहर में शहर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 3 और 4 फरवरी को पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।(Rajasthan weather)
तापमान में उतार चढ़ाव जारी
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात उदयपुर में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 08.2 डिग्री सेल्सियस था। उससे पहले उदयपुर में 1 फरवरी को न्यूनतम तापमान 09.5 डिग्री सेल्सियस, 31 जनवरी को 10.1 डिग्री, 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान 07.5 डिग्री सेल्सियस रहा था।
मौसम में आए बदलाव से उदयपुर सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में ठंड का असर फिर से देखने को मिल सकता है। इस दौरान तापमान में भी बड़ा उतार चढ़ाव का दौर चल सकता है। मौसम में आए बदलाव से वैवाहिक समारोह से जुड़े कई परिवार संभावित बारिश का देखते हुए तैयारी में लगे हुए है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें