जोधपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जोधपुर के चर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड की जांच सीबीआई, दिल्ली करेगी। आज 3 फरवरी को सीबीआई ने इस केस से संबंधित एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने एफआईआर में गुलामुद्दीन फारूकी, तैयब अंसारी और सुनीता तीन लोगों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए इन्हें आरोपी बनाया है। मामले की जांच सीबीआई के डिप्टी एसपी प्रणव दास को सौंपी गयी है। Jodhpur Anita Chaudhary murder case
हालां कि इस मामले में जोधपुर पुलिस गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान पेश कर चुकी है। तैयब अंसारी जोधपुर का प्रोपर्टी डीलर है। अनीता के परिजनों ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई थी, जबकि अनीता की सहेली सुनीता चौधरी की भूमिका भी संदिग्ध रही है। ऐसे में सीबीआई अब इस पूरे मामले की जांच करेगी कर सभी पर्तें खोलेगी।
21 दिन बाद हुआ था अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र में अनीता चौधरी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 26 अक्टूबर की दोपहर वह अपने ब्यूटी पार्लर को बंद कर एक रिक्शे में बैठ कर गंगाणा इलाके के लिए निकली थी। इसके बाद से उनका फोन बंद था। अगले ही दिन पति मनमोहन ने उनकी मिसिंग रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ था।
30 अक्टूबर की रात पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी की निशानदेही पर गुलामुद्दीन के घर के आगे ही 10 फीट के गड्ढे से बोरा बरामद किया था, जिसमें अनीता चौधरी की 6 टुकड़ों में लाश थी। गुलामुद्दीन ने अनीता चौधरी की हत्या कर बॉडी के टुकड़े कर बोरे में भरकर उसी गड्ढे में गाड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने सबूत के तौर पर गुलामुद्दीन के घर से मिला लोहे का ग्राइंडर भी जब्त किया था। हालां कि पुलिस कार्रवाई से असंतोष जताते हुए अनीता चौधरी के पति और परिजन समाज के लोगों के साथ धरने पर बैठ गए थे। सीबीआई जांच की मांग और आर्थिक सहायता पर सहमति के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए थे, ऐसे में हत्या के 21 दिन बाद अनीता चौधरी का अंतिम संस्कार हुआ था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें