रीया डाबी को जिला परिषद सीईओ, शक्ति सिंह राठौड़ को टीएडी आयुक्त लगाया
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान सरकार ने बीती देर रात प्रदेश के 53 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल का भी ट्रांसफर हो गया है। भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता अब उदयपुर कलेक्टर होंगे, वहीं अरविंद पोसवाल को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव लगाया गया है। नमित मेहता अगले महीने 24 फरवरी को ही 40 वर्ष के हो रहे हैं, ऐसे में उदयपुर को युवा कलेक्टर मिले हैं। Udaipur collector Namit Mehta
इनके अलावा टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को संभागीय आयुक्त लगाया है, हालांकि प्रज्ञा केवलरमानी अभी तक संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही थीं। शक्ति सिंह राठौड़ को टीएडी आयुक्त लगाया गया है। 2021 बैच की रीया डाबी को जिला परिषद सीईओ लगाया है। 2022 बैच की आईएएस सोनिका कुमारी को एसडीएम गिर्वा और भैसारे शुभम अशोक को एसडीएम गोगुंदा लगाया गया है।
कलेक्टर उदयपुर में प्रशिक्षु आईएएस रह चुके हैं
कलेक्टर नमित मेहता 2012 बैच के आईएएस हैं, 2013 से 2014 के बीच नमित मेहता उदयपुर में प्रशिक्षु आईएएस रह चुके हैं। नमित मेहता भीलवाड़ा कलेक्टर जैसलमेर, बीकानेर, पाली और भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर रह चुके हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें