जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज 31 जनवरी से शुरू हो गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान राज्यपाल ने सरकार की अमृत जल योजना का जिक्र किया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने कहा इस योजना का लाभ कई आदिवासी क्षेत्रों में नहीं मिल रहा है। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान ही आदिवासी क्षेत्रों में पानी की किल्लत के समाधान का भरोसा दिलाया, इसके बाद विपक्ष शांत हुआ और राज्यपाल का अभिभाषण शांतिपूर्ण सुनने पर सहमत हुआ। rajasthan assembly Budget session 2025-26
राज्यपाल ने अभिभाषण में मोदी सरकार के नेतृत्व की सराहना करते हुए देश में हुए बदलाव की चर्चा की। राजस्थान सरकार के कामकाज की तारीफ की और राइजिंग राजस्थान को प्रदेश के आर्थिक तंत्र में मील का पत्थर बताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के एक साल के कामकाज को सराहा। राज्यपाल ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाए।
आदिवासियों के हितों की जिम्मेदारी मेरी है : राज्यपाल
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अमृत जल योजना का जिक्र आने पर विपक्ष के हंगामा करने पर राज्यपाल ने कहा आदिवासियों के हितों की जिम्मेदारी मेरी है और मैं उनकी समस्याओं पर पूरा ध्यान दे रहा हूं। राज्यपाल ने कहा आदिवासी क्षेत्रों में पानी की किल्लत के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्यपाल ने आगामी समय में सरकार की और कौन सी योजनाएं लागू की जाएंगी के बारे में भी बताया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें