उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर नगर निगम ने आज शुक्रवार को भी शहर में दो बिल्डिंग सीज कर दी। बकाया टैक्स को लेकर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है।(Municipal Corporation seized two buildings)
निगम आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि विवेक तलेसरा मनोहरसिंह, 54 भूपालपुरा तलेसरा चैंबर का 1025055 रूपए टैक्स बकाया चल रहा था। नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाने और कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर बिल्डिंग सीज की गई। सब सिटी सेंटर सविना खेड़ा में जुबैदा/अब्बास c/oमारूजी सुजुकी कमर्शियल का 676923 रूपए का नगरीय विकास कर बाकी चल रहा था। राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर और सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद अग्रवाल की मौजूूदगी में इस परिसर को भी सीज किया गया।(Municipal Corporation seized two buildings)
सर्वे के आधार पर हो रही कार्रवाई
निगम आयुक्त ने बताया कि नगरीय विकास कर को लेकर नगर निगम ने सर्वे किया हुआ है। उसमें बड़े बकायादारों की लिस्ट बनाकर उनसे वसूली पर फोकस किया जा रहा है ताकी निगम को आय हो सके। कई लोग नोटिस मिलने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवा रहे है उन पर पहले कार्रवाई की जा रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।