वाशिंगटन,(एआर लाइव न्यूज)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए सभी विदेशी सहायता निलंबित करने का आदेश दिया है। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी ( (USAID) ने किसी भी सहायता पर रोक लगाने संबंधी स्टॉप वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया। इससे यूक्रेन, बांग्लादेश जैसे देशों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत ऐसा किया है, हालांकि इसमें सिर्फ इजराइल और मिस्र को छूट दी गई है। american president trump stop all foreign aid
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि सभी विदेशी सहायता की सरकारी समीक्षा 85 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। विदेश मंत्री के माध्यम से राष्ट्रपति के समक्ष सिफारिश के लिए एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। विदेशी सहायता के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गठन संबंधी ट्रंप के कार्यकारी आदेश का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी ने बांग्लादेश में अपने साझेदारों को एक बयान जारी कर निर्देश दिया कि वे उसके अनुबंध के तहत किए जाने वाले किसी भी कार्य को तत्काल रोक दें।
अमेरिका की विदेशी सहायता कई मामलों में अमेरिकी मूल्यों के विपरीत पायी गयी
व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका का विदेशी सहायता और ब्यूरोक्रेसी अमेरिकी हितों के साथ सही ढंग से मिलान नहीं था। ये कई मामलों में अमेरिकी मूल्यों के विपरीत पाए गए। ऐसी चीजें विश्व शांति को अस्थिर करने का काम करते हैं। इसमें कहा गया है कि “यह अमेरिका की नीति है कि आगे कोई भी विदेशी सहायता उस तरीके से वितरित नहीं की जाएगी जो अमेरिका के राष्ट्रपति की विदेश नीति के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाती है।”
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें