जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस डीआरआई की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों यात्री युवक-युवती बैंकॉक से आयी फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार दोनों यात्रियों के ट्रॉली बैग से बरामद 3ण्7 किलो ड्रग्स की कीमत 3 करोड़ रूपए से अधिक आंकी जा रही है।(DRI arrest Bangkok passengers for drug smuggling)
जानकारी के अनुसार तस्करी के मामलों की रोकथाम के लिए डीआरआई अलर्ट मोड पर है। बैंकॉक की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे युवक-युवती पर डीआरआई को कुछ संदेह हुआ। इस पर डीआरआई की टीम ने दोनों से पूछताछ कर सामान की चेकिंग की तो ट्रॉली बैग से 3.7 किलो हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग बरामद हुई।(DRI arrest Bangkok passengers for drug smuggling)
डीआरआई ने ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट से जुड़े युवक-युवती को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। ये दोनों युवक-युवती को ड्रग्स वाहक हैं, लेकिन इस सिंडीकेट में सप्लायर और देश में रिसीवर कौन है, इस चेन के बारे में डीआरआई पड़ताल कर रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें