उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर वन विभाग की ओर से 11वां बर्ड फेस्टिवल 2025 17 से 19 जनवरी तक मनाया जा रहा है। वन विभाग ने इसके लिए इस बार कई विशेष तैयारियां तो की ही हैं, साथ ही पर्यावरण, पक्षी प्रेमियों को ख्यात पर्यावरण व वेटलैंड विशेषज्ञ डॉ. असद रहमानी से भी मुखातिब होने का मौका मिलेगा। बच्चे पक्षियों की दुनिया को पेंटिंग कॉम्पिटिशन में कागज पर साकार करेंगे, तो बड़े और बुजुर्ग बर्ड रेस में हिस्सा लेकर उदयपुर शहर से 50 किलोमीटर की परिधि में आने वाले वेटलैंड स्थानों पर जाकर बर्ड वॉचिंग करेंगे।
वन विभाग वन्यजीव उप वन संरक्षक डीके तिवारी ने बताया कि उदयपुर सिर्फ लेकसिटी नहीं, यह वेटलैंड सिटी भी है। उदयपुर एकलौता ऐसा जिला है, जहां बर्ड फेस्टिवल इस तरह से मनाया जाता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो और लोग वन व पर्यावरण के प्रति जागरूक व संवेदनशील बनें। यही कारण है कि बर्ड फेस्टिवल के तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों का पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए कई कॉम्पिटिशन होंगे, इसके अलावा गुलाबबाग स्थित बर्ड पार्क में 19 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स और बच्चों को प्रवेश निशुल्क रहेगा, ताकि बच्चे बर्ड पार्क में जाकर पक्षियों की दुनियां को समझ सकें।
बर्ड फेस्टिवल में ये होंगे प्रोग्राम
- 15 जनवरी : वन भवन चेतक सर्किल पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप
- 16 जनवरी : बर्ड रेस में हिस्सा लेने वाले पक्षी प्रेमी 5-6 समूहों उदयपुर के 50 किलोमीटर की परिधि में जाकर बर्ड वॉचिंग करेंगे।
- 17 जनवरी : पिछोला किनारे स्थित गोल्डन पार्क में बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन होगा। पिछोला के वेटलैंड एरिया में बर्ड वॉचिंग होगी। इसी दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चे स्पॉट पेंटिंग और वाइल्ड लाइफ एंड नेचर क्विज में हिस्सा लेंगे। इसके बाद चेतक सर्किल सूचना केन्द्र में पक्षियों की फोटोग्राफी और स्टाम्प प्रदर्शनी होगी, जिसमें पक्षियों की दुनिया साकार होती दिखायी देगी। दोपहर 3 बजे ओटीसी कैंपस में नेचर लिट्रेरी फेस्टिवल होगा, जहां विशेषज्ञ आम पर्यावरण और पक्षी प्रमियों के विभिन्न सवालों का जवाब भी देंगे और ज्ञानवर्धक जानकारी देंगे।
- 18 जनवरी : बर्ड वॉचिंग और वेटलैंड विजिट के लिए फेमस छह रूट पर वन विभाग की ओर से आम पर्यावरण और पक्षी प्रेमियों को ले जाया जाएगा। यहां फील्ड विजिट कर पक्षियों की जानकारी दी जाएगी और पक्षी दर्शन कराया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए आमजन www.udaipurbirdfestival.com पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- 19 जनवरी : बर्ड फेस्टिवल का समापन समारोह होगा, जिसमें बर्ड वॉचिंग ग्रुप के लीडर्स अपना अनुभव शेयर करेंगें और अवॉर्ड सेरेमनी होगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें