उदयपुर/डूंगरपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर में साइबर ठगी के एक मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने उदयपुर आयी पुलिस को देखकर आरोपी युवक रमेश पाटीदार चौथी मंजिल की छत से कूद गया, युवक को गंभीर हालत में पुलिस हॉस्पिटल लेकर गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा स्थित एक अपार्टमेंट की है। man jumped from the fourth floor to escape police
पुलिस की सूचना पर आज परिजन उदयपुर पहुंचे, परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और डांगी और पाटीदार समाज के कई लोग मोरचरी में इकट्ठे हो गए। समाजजनों के लिए विधायक उदयलाल डांगी भी मोरचरी पहुंचे, उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी परिजनों की समझाइश कर रहे हैं, पर आज शनिवार रात तक मामला शांत नहीं हो सका।
आसपुर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि थाने में चार आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज हुई थी। युवतियों के फोटो दिखाकर साइबर ठगी का मामला था। पुलिस ने जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू की, संदिग्ध मोबाइल नंबर लोकेशन निकाली, पता चला कि आरोपी उदयपुर के उमरड़ा क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में छुपे हुए हैं।
अपार्टमेंट में छुपे दो आरोपियों को पकड़ लिया, इसी बीच तीसरा आरोपी छत से कूद गया
थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया लोकेशन के आधार पर शुक्रवार रात ने पुलिस टीम ने उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा स्थित एक अपार्टमेंट पर दबिश दी। वहां पुलिस ने दो आरोपियों आसपुर निवासी हरीश पुत्र गौतम और अनिल पुत्र अमरजी को गिरफ्तार कर लिया गया, इसी बीच रमेश पुत्र नाथू पाटीदार नाम का आरोपी ने पुलिस ने बचने के लिए भागते हुए तीसरी मंजिल से चौथी मंजिल पर पहुंच गया और छत से छलांग लगा दी। आरोपी युवक को गंभीर हालत में तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिरणमगरी थाने को सूचना पर युवक के परिजनों को सूचित किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें