लखावली में हुई कार्रवाई: 25000 वर्गफीट जमीन पर था कब्जा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। लखावली में करीब दो करोड की सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां पर बनार अवैध रिसोर्ट को उदयपुर विकास प्राधिकरण ने आज शनिवार को ध्वस्त कर दिया। इस रिसोर्ट में अवैध शराब पिलाने की भी शिकायतें आ रही थी।(illegal resort Lakhawali udaipur)
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम लखावली में आराजी 3490 की 25000 वर्गफीट सरकारी जमीन पर दलीचंद डांगी ने कब्जा कर लिया था। उसने मौके पर एक स्विमिंग पूल, तीन चार छोटे रूम, दो ऑपन शेड बनाकर इस जगह को मिनी रिसोर्ट का रूप दे रखा था। यह जमीन नगर विकास प्रन्यास के नाम दर्ज है। यूडीए ने इस निर्माण को भी पहले भी रूकवाया। उसके बावजूद दलीचंद ने निर्माण जारी रखा। आज यूडीए तहसीलदार डॉ.अभिनव शर्मा के निर्देशन में इसको ध्वस्त कर दिया गया। इस जमीन की बाजार कीमत करीब दो करोड़ है।(illegal resort Lakhawali udaipur)
अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायतें भी आ रही थी
कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ता मौजूद था और स्वयं के स्तर पर निर्माण हटाने की गुहार लगाता रहा,लेकिन यूडीए टीम ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर बुलजोडर चला दिए। यूडीए तहसीलदार ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ ही इस जगह पर अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायतें भी कई लोग कर चुके थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें