राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का सेवा अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा मंगलवार को मटून क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरबड़िया में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। (rajasthan samaj seva sansthan)
संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि खरबड़िया स्कूल में कक्षा एक से पाचवीं तक सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्थान की टीम जब गिर्वा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मटून स्थित इस स्कूल में पहुंची तब ज्यादातर बच्चे बिना स्वेटर के ही स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। (rajasthan samaj seva sansthan)
स्कूल स्टाफ ने सेवा अभियान की सराहना की
प्रधानाध्यापक कौशल्या शर्मा और वरिष्ठ अध्यापक हरीश भट्ट ने राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि स्वेटर मिलने से शीत लहर में भी बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। संस्थान की सेवा टीम से जुड़े युगल किशोर जोशी ने बताया कि उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को शीत लहर से बचाने के लिए संस्थान का सेवा अभियान जारी है। इस सीजन में चार स्कूलों में बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके है। rajasthan samaj seva sansthan ,rajasthan samaj seva sansthan udaipur sweater Distributions kharbadiya school matoon girwa udaipur
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें