रिश्वत में कीमती डिनर सैट भी लिया : न्यायालय के डिक्री की पालना करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की स्पेशल यूनिट ने आज मंगलवार शाम कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं के खेतड़ी में पोस्टेड एसडीएम आरएएस अधिकारी बंशीधर योगी को 2 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने रिश्वत में लिया गया एक कीमती डिनर सेट भी एसडीएम के कब्जे से जब्त किया है। परिवादी से एसडीएम ने जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने की एवज में 5 लाख रूपए कैश या 20 बीघा जमीन रिश्वत मांगी थी। ACB arrest RAS officer SDM in jhunjhunu
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी स्पेशल यूनिट द्वितीय जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत दी गई थी। परिवादी ने शिकायत में बताया था कि उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने की एवज में खेतड़ी के उपखंड अधिकारी एसडीएम बंशीधर योगी आरएएस अधिकारी 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग कर रहे हैं और जब परिवादी ने जमीन देने में असमर्थता जताई तो 5 लाख रुपये रिश्वत मांग कर परेशान किया कर रहे हैं। परिवादी के काफी विनती के बाद एसडीएम 3 लाख रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ है।
एसीबी सत्यापन के दौरान ही एसडीएम ने परिवादी से वसूल लिए थे 1 लाख रूपए
एसीबी एडिएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ही एसडीएम बंशीधर योगी ने परिवादी से तीन लाख रूपए वसूल लिए और बचे हुए दो लाख रूपए की मांग की। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज एसीबी टीम ने झुंझुनूं में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी एसडीएम बंशीधर योगी को परिवादी से 2 लाख रुपये और कीमती डिनर.सैट रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ACB arrest RAS officer SDM in jhunjhunu
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें