उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय मेनोपॉज सोसाइटी की ओर से आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस में “कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गाइनोकॉलजी के भविष्य को आकार दे रहा है” विषय पर चर्चा हुई। कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने विषय पर रोचक और जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया और गाइनोकोलॉजी में एआई की उपयोगिता को समझाया तो वहां मौजूद सभी लोग एआई युक्त फ्यूचर को लेकर काफी आशांवित और रोमांचित नजर आए। अपनी बात में डॉ. सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जनरेटिव एआई के संभावित लाभों को रेखांकित किया, जो मेनोपॉज प्रबंधन को आगे बढ़ाने और मरीजों के परिणामों में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। Dr. Arvinder Singh said Artificial Intelligence changing future of medical and health field in indian menopause society conference
डॉ. अरविंदर सिंह ने स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हुए समझाया कि एआई ड्रिवन टूल्स कैसे मेनोपॉज देखभाल के विभिन्न पहलुओं में सुधार कर सकते हैं, जैसे रोगों की जल्दी पहचान, व्यक्तिगत उपचार योजनाएं और पेशेंट एनालिटिक्स आदि। उन्होंने यह बताया कि एआई मरीज के डेटा का विश्लेषण करके व्यक्तिगत रूप से अनुकूलित उपचार विकसित करने में कैसे मदद करता है। जिससे एक सामान्य दृष्टिकोण से हटकर अधिक सटीक, अनुकूलित देखभाल प्रदान की जा सकती है।
एआई-संचालित चैटबोट्स से किसी भी समय मरीजों को सहायता प्रदान कर सकते हैं
डॉ. सिंह ने एआई-संवर्धित डायग्नोस्टिक इमेजिंग, मरीज लक्षण ट्रैकिंग और वर्चुअल हेल्थ असिस्टेंट्स जैसी व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर भी चर्चा की, जो गाइनोकॉलजिस्ट और मरीजों को मेनोपॉज से संबंधित समस्याओं को अधिक प्रभावी तरीके से प्रबंधित करने में सहायता करते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एआई-संचालित चैटबोट्स के बढ़ते उपयोग की बात की, जो किसी भी समय मरीजों को सहायता प्रदान करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि मरीजों को समय पर जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त हो।
वर्तमान समय में जहां दुनिया में एआई को लेकर लोगों के बीच काफी अस्पष्टता है, ऐसे समय में डॉक्टर अरविंदर सिंह द्वारा दी गयी जानकारी की सत्र में मौजूद लोगों ने काफी सराहना की। लोगों ने कहा यह जानकारी उनके लिए काफी मददगार साबित होगी। इस अवसर पर भारतीय मेनोपॉज सोसाइटी के अधिकारी डॉ. सुधा गांधी, डॉ. कौशल चुंडावत, डॉ. नलिनी शर्मा और डॉ. नजिमा सलोदा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें