- वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राइजिंग राजस्थान 2024 में दुनिया के पहले ज़िंक पार्क की योजनाओं का किया अनावरण
- राजस्थान में वेदांता के 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश का हिस्सा ज़िंक पार्क राजस्थान को मेटल्स और मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्लोबल हब बनने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में ज़िंक उत्पादक वेदांता की हिन्दुस्तान ज़िंक ने राजस्थान में विश्व के पहले औद्योगिक ज़िंक पार्क योजना की ऐतिहासिक घोषणा की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे। Rajasthan CM announces world first Zinc Park by Vedanta
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने वेदांता के राजस्थान में ज़िंक, ऑयल एण्ड गैस तथा रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्रों में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश में ज़िंक पार्क को महत्वपूर्ण बताया। महत्वाकांक्षी गैर-लाभकारी ज़िंक पार्क एक परिवर्तनकारी औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करेगा, जो मेटल्स और मैन्यूफैक्चरिंग में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों उद्योगों को आगे बढ़ाएगा। समारोह के दौरान हिन्दुस्तान ज़िंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर और सीईओ अरुण मिश्रा भी मौजूद रहे।
ज़िंक पार्क बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर देगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि हम राजस्थान में दुनिया का पहला ज़िंक पार्क स्थापित करने की वेदांता की पहल का स्वागत करते हैं। यह जिंक पार्क देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमारे द्वारा गैर-लाभकारी आधार पर स्थापित ज़िंक पार्क सैकड़ों एमएसएमई की स्थापना को सक्षम करेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर देगा। यह महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा में राजस्थान की अग्रणी स्थिति को और अधिक मजबूत करेगा। सौर ऊर्जा क्षमता में अग्रणी राजस्थान में हाइड्रोकार्बन, ज़िंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, रॉक फॉस्फेट सहित प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है, जो इसे अद्भुत अवसरों का प्रदेश बनाता है।
चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में बनेगा विश्व का पहला जिंक पार्क
हिंदुस्तान जिंक सीईओ अरूण मिश्रा ने बताया कि प्रस्तावित जिंक पार्क हिन्दुस्तान ज़िंक की चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में श्रेष्ठ तकनीक से संचालित स्मेल्टर दरीबा के पास होगा। इससे हजारों रोजगार का सृजन और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, विकसित औद्योगिक भूमि, विश्वसनीय उपयोगिताएं, कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी लागत प्रदान करेगा, जिससे व्यवसाय निर्बाध रूप से अपना संचालन कर सकेंगे। पार्क पूर्ण रूप से रिन्यूएबल एनर्जी पर संचालित होगा, जो हिन्दुस्तान ज़िंक की सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
यह बड़े उद्यमों से लेकर एमएसएमई और नये उद्यमियों के उद्योगों के लिए 5 करोड़ रुपये से कम के शुरुआती निवेश के साथ व्यापक मंच प्रदान करेगा, जो ज़िंक, लेड और सिल्वर तथा संबंधित सहउत्पाद की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की आवश्यकता की पूर्ति करेगा। इसके अतिरिक्त, पार्क सप्लायर्स, रॉमटेरियल, मेनटेंनेन्स सर्विस और इक्विपमेंट सप्लायर्स के लिए लागत प्रभावी और संसाधन-कुशल वातावरण प्रदान करेगा। ज़िंक पार्क नवाचार का केंद्र भी होगा, जिसमें हिन्दुस्तान ज़िंक के उत्कृष्टता केंद्र और अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं तक पहुंच होगी राजस्थान के मजबूत संस्थागत माहौल के समर्थन से, यह पार्क राज्य के विभिन्न नीतिगत लाभों तक पहुंच को सक्षम करेगा, जिससे घरेलू और वैश्विक बाजारों तक पहुंच संभव होगी।