जब एक प्लॉट में 50 लाख की धोखाधड़ी हुई, तो अरबों के घोटाले का हो सकता है यह मामला
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर नगर निगम के 272 भूखंड घोटाला प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने एक और गिरफ्तारी की है। खासबात है कि जांच में सामने आया है कि परिवादी के साथ एक प्लॉट में 50 लाख रूपए धोखाधड़ी हुई है, ऐसे में आशंका है कि 272 प्लॉट्स में यह अरबों का घोटाला हो सकता है। udaipur nagar nigam 272 land plots scam
एसओजी एडि.एसपी स्वाती शर्मा ने बताया कि एक प्लॉट में हुई धोखाधडी मामले में एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई निवासी किशन लाल गमेती पुत्र राम लाल को गिरफ्तार किया गया है। सलूंबर के पुरोहित वाडी निवासी अनिल कचौरिया पुत्र भंवर लाल माहेश्वरी ने भूखंड खरीद के दौरान उनके साथ हुई 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी की एफआईआर सवीना थाने दर्ज करवायी थी। इसमें बताया था कि आरोपियों ने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर भूखण्ड संख्या 546 हिरणमगरी सेक्टर 11 के कूटरिचत दस्तावेज बनाकर स्वयं अधिकारग्रहिता बनकर उक्त भूखण्ड की रजिस्ट्री मेरे व मेरे पुत्र के नाम पर करवाई तथा मुझसे 50 लाख 1 हजार रुपये प्राप्त कर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। मामले की जांच एसओजी कर रहा है।
यूडीए के फर्जी दस्तावेज बनाकर नगर निगम से करा लिया नामांतरण
मामले की जांच कर रही एसओजी टीम ने पाया कि आरोपियों ने मिलीभगत कर सेक्टर 11 स्थित भूखण्ड संख्या 546 के फर्जी किशन पटेल के नाम से यूआईटी/यूडीए के फर्जी आवंटन पत्र, कब्जा पत्र, कार्यालय टिप्पणी सहित अन्य दस्तावेज बनाए और इन दस्तावेजों के आधार पर नगर निगम उदयपुर से किशन पटेल के नाम से लीजडीड एवं नामान्तरण पत्र जारी करवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने इसका आगे से आगे परिवादी अनिल कचौरिया को 50 लाख रूपए में बेच दिया। मामले में एक और अभियुक्त विक्रम ताकड़िया की भूमिका भी सामने आयी है, जिसकी एसओजी तलाश कर रही है। udaipur nagar nigam 272 land plots scam sog arrest one more accused
यहां क्लिक कर यह भी पढ़ें : ऐसे की धोखाधड़ी, पूर्व में हो चुकी है इन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जसवन्त सिंह, पवन कुमार, ईला सिंह, उत्कर्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें