उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आयकर विभाग द्वारा उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर की गयी कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। कपंनी के उदयपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, मुंबई, गुजरात स्थित कार्यालयों से जुटाए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है, साथ ही कंपनी के सभी साझेदारों, इनसे जुड़े अन्य कारोबारियों से भी पूछताछ जारी है। (udaipur income tax raid is continue)
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमें उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक टीकम सिंह राव, सहित अन्य निदेशकों से भी पूछताछ कर उपलब्ध हुए दस्तावेजों के संबंध में जानकारी जुटा रही हैं। आयकर टीम टीकम सिंह राव से जुड़े श्याम सिरोया से भी जानकारी ले रही हैं। यहां एआर लाइव न्यूज द्वारा यह स्पष्ट किया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पॉलीटेक्टस मार्बल व्यवसायी विजेन्द्र सिरोया पर नहीं हुई है। एआर लाइव न्यूज को टीकम सिंह राव से जुडे श्याम सिरोया के चलते विजेन्द्र सिरोया के नाम को लेकर कंफ्यूजन हो गया था। जिसे समाचार में भूलसुधार कर स्पष्ट किया जा रहा है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें