जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को उनके मोबाइल पर आए कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गयी है। मदन राठौड़ इन दिनों संसद सत्र के चलते दिल्ली हैं, ऐसे में उन्होंने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में रिपोर्ट दी है। rajasthan BJP State President Madan Rathore received life threatening call
मदन राठौड़ ने बताया कि राज्यसभा का सदन स्थगित होने के बाद वे घर आए थे। वे घर पहुंचे ही थे कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। उन्होंने जैसे ही कॉल रिसीव किया, सामने से एक युवक ने गालीगलौज और अपशब्द में बात करनी शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी दी। मदन राठौड़ ने बताया कि फोन पर सामने वाला व्यक्ति उनकी कोई बात सुन ही नहीं रहा था, बस अपनी बात कहे जा रहा था। उनकी धमकी देने वाले से करीब 2 मिनट फोन पर बात हुई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति की उसके नंबर के जरिए पड़ताल कर रही है। rajasthan BJP State President Madan Rathore received life threatening call
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें