मेडिकल छात्रों को दिए जाने वाले स्टाईपेंड की डिटेल नहीं देने के चलते 12 सरकारी और एक निजी मेडिकल कॉलेज को दिए नोटिस
एआर लाइव न्यूज। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देश के 115 सरकारी और 83 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को यूजी इंटर्न, पीजी रेजीडेंट और सीनियर रेजीडेंट्स को दिए गए स्टाइपेंड (वेतन/मानदेय) की जानकारी सबमिट नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें एनएमसी ने उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज सहित राजस्थान के 12 सरकारी और एक निजी डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज (Dr S S Tantia Medical College Hospital & Research Centre) को नोटिस जारी किया है। (national medical commission issue Show Cause Notice to 13 medical colleges of rajasthan with rnt medical college udaipur)
एनएमसी द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में एनएमसी ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में एनएमसी द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों को यह निर्देशित किया जा चुका है कि वे उनके मेडिकल कॉलेज में यूजी इंटर्न, पीजी रेजीडेंट और सीनियर रेजीडेंट को दिए गए मानदेय की जानकारी सबमिट करें। यह स्पष्ट किया जा चुका है कि हर महीने की 5 तारीख को यह जानकारी एनएमसी में ईमेल आईडी के जरिए मेल कर सबमिट करनी है। इसके बावजूद देश के कुछ मेडिकल कॉलेजों द्वारा यह जानकारी ईमेल नहीं की गयी है, जो कि काफी गंभीर है। ऐसे में एनएमसी ने इन सभी मेडिकल कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ एक्शन लिया जाए।
प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेज को एनएमसी ने दिए हैं नोटिस
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर सहित दौसा, अलवर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, धोलपुर, गंगानगर, बाड़मेर, चूरू, डूंगरपुर, भरतपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और निजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
national medical commission issue Show Cause Notice to 13 medical colleges of rajasthan with rnt medical college udaipur
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें