जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। उपचार के लिए औषधियों का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल नेहा गिरि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवश्यक दवा सूची में नई औषधियों को शामिल करने, पूर्व में उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किए जाने संबंधित निर्णय लिए गए। बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर भी विचार किया गया और उपस्थित चिकित्सा व फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए। (mukhyamantri nishulk dava yojana)
प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण किया गया है, उन्होंने बताया कि बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा। इससे रोगियों को निकट के चिकित्सा संस्थानों पर अधिक से अधिक औषधियां उपलब्ध हो सकेंगी।
4.50 लाख मरीजों को होगा फायदा
प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी दवा योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 4.50 लाख मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। ई-औषधि सॉफ्टवेयर के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति, वितरण व संधारण की मजबूत व्यवस्था लागू की गई है। योजना में वर्तमान में 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स और 156 सूचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 2122 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। mukhyamantri nishulk dava yojana rajasthan news
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें