करीब 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति के खुलासे की संभावना
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आयकर विभाग द्वारा उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर की जा रही कार्रवाई में 22 किलो सोना, 3 करोड़ रूपए नगद पकड़े गए हैं, वहीं करीब 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। टीमें जब्त दस्तावेजों को खंगाल रही हैं और कार्रवाई अभी भी जारी है। (income tax raid on udaipur golden transport, income tax caught 22 kg gold and 3 crore cash
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के विभिन्न ठिकानों से करीब 22 किलो सोना और 3 करोड़ रूपए नगद राशि पकड़ी है। वहीं करीब 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की नकद आय के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस कार्रवाई में उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक की 100 करोड़ रूपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है। हालां कि अधिकृत तौर पर विभाग की ओर से अघोषित संपत्ति का स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
कार्रवाई अभी भी जारी है
गौरतलब है कि गुरूवार को आयकर विभाग की टीमों ने उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक के उदयपुर हेडऑफिस सहित जयपुर, बांसवाड़ा, मुंबई और गुजरात के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक टीकम सिंह राव का व्यापार पूरे देश में फैला हुआ है और इसके अलावा इनकी अन्य 5 से 6 कंपनियां और हैं, जिनमें ये मुख्य भूमिका या निदेशक की भूमिका में हैं। income tax raid on udaipur golden transport : income tax caught 22 kg gold and 3 crore cash,
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें