एआर लाइव न्यूज। महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार को हुए भीषण बस हादसे में 9 सवारियों की मौत हो गयी, वहीं 25 लोग घायल हैं। हादसा एक बाइक को बचाने के दौरान अनियंत्रित हुई बस के पलटने से हुआ है। जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे पीड़ितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इधर देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। gondia bus accident
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस भंडारा से गोंदिया जा रही थी। बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं। गोंदिया से करीब 25-30 किलोमीटर पहले कोहमारा राज्य महामार्ग पर खजरी गांव के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में मौजूद कई सवारियां बस के नीचे दब गयी, जिनमें 9 की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें 3 से 4 सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। gondia bus accident
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें