करोड़ों की अघोषित संपत्ति के खुलासे की संभावना
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा ने गुरूवार को उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर कार्यवाही की है। आयकर टीम उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक टीकम सिंह राव इनसे जुड़े अन्य कारोबारियों और इनके साझेदारों से पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग की टीम उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट से जुड़े किसी श्याम सिरोया नाम के व्यापारी से जानकारी जानकारी जुटा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक के उदयपुर, बांसवाड़ा, जयपुर सहित मुंबई और गुजरात स्थित कार्यालय, उदयपुर के घर सहित 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, वही। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा दी गयी डोनेशन के चलते उदयपुर का एक बड़ा एनजीओ भी जांच के दायरे में आ गया है। (Income Tax raid on udaipur golden transport company)
आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर गोल्डन लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के मालिक टीकम सिंह राव हैं इनके पुत्र गगन सिंह राव किंग सेना अध्यक्ष हैं। आयकर विभाग की टीमों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान संबंधित कई दस्तावेज जुटाए हैं। करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर कार्रवाई जारी है, हालां कि अब तक आयकर विभाग ने यह खुलासा नहीं किया है कि कितनी अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है।
ट्रांसपोर्टेशन के फर्जी बिल से मनी रोटेशन का आरोप
उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी का देशभर में काम है। आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि माल परिवहन में फर्जी बिल के जरिए बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की जा रही है। आयकर विभाग ने शिकायत का सत्यापन किया और आज टीमों ने एक साथ कंपनी के सभी ठिकानों पर छापा मारा। udaipur Income Tax raid on udaipur golden transport company and connected companies
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें