राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का सेवा अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों के छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की और से गोगुंदा पंचायत समिति क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्थान का यह सेवा अभियान सर्दी के पूरे सीजन में जारी रहेगा। इस सीजन में तीन स्कूलों में स्वेटर वितरित किए जा चुके है। rajasthan samaj seva sansthan udaipur
संस्थान की सेवा टीम से जुड़े युगल किशोर जोशी ने बताया कि उदयपुर शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच स्थित गोगुंदा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषपुरा में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की। शर्मा ने कहा कि संस्थान के इस प्रयास से सर्दी के सीजन में छोटे बच्चों को ठिठुरन से परेशान नहीं होना पड़ेगा। संस्थान की तरफ से पूर्व में यहां बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। rajasthan samaj seva sansthan udaipur sweater Distributions campaign government school udaipur
बच्चों को चप्पल भी बांटे
सुभाषपुरा स्कूल में संस्थान की तरफ से बच्चों को चप्पल भी दिए गए। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने राजस्थान समाज सेवा संस्थान का अभियान लगातार जारी है। सरकारी स्कूलों के छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने कोई भी समाजसेवी सहयोगी बन सकता है। संस्थान ने गत वर्ष उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में 500 बच्चों को स्वेटर वितरित किए थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें