देश में उदयपुर की फिर चर्चा : विवाद से पूरे मेवाड़ की बदनामी हो रही है
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वंशजों के विवाद ने उदयपुर शहर के पर्यटकों को हैरान किया हुआ है। मंगलवार को देशी-विदेशी पर्यटक जगदीश चौक तक आए, लेकिन भारी पुलिस जाब्ता और बंद सिटी पैलेस देखकर निराश लौट गए। (mewar royal family dispute negative impression on tourism)
विवाद भले ही सिर्फ सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने का है, लेकिन देशभर में तस्वीर ऐसी गयी है कि पर्यटक उदयपुर आने से पहले पड़ताल कर रहे हैं कि अभी आना चाहिए या नहीं। जगदीश चौक पर लगा भारी पुलिस जाब्ता और वहां तनाव की स्थिति की इस तस्वीर से पूरे उदयपुर के पर्यटन और देशी-विदेशी पर्यटकों पर प्रभाव पड़ रहा है। जहां देशी पर्यटक पूर्व राजे-रजवाड़ों के इस विवाद को जानकार चटकारे लेकर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यह दृश्य थोड़ा हैरान और परेशान करने वाला दिखा।
इस घटना से पर्यटकों पर प्रभाव पड़ा है, हमें प्रयास करने चाहिए कि झीलों की नगरी की छवि खराब न हो
उदयपुर होटल एसोसिएशन के पूर्व सचिव जतिन श्रीमाली ने बताया कि इस घटना से टूरिस्ट प्रभावित हुआ है, राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर में हुई इस घटना की जो तस्वीर गयी है, उसके बाद पर्यटक उदयपुर आने से पहले पड़ताल कर रहा है कि यहां कैसा माहौल है। झीलों की नगरी में टूरिस्ट पूरा एक प्लान बनाकर आते हैं, जिसमें ओल्ड सिटी में घूमने का एक अलग चार्म होता है। पिछले दो-तीन सालों से उदयपुर में कोई न कोई ऐसी घटना हो रही है, जिससे उदयपुर के पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करने की जरूरत है, कि उदयपुर की छवि खराब न हो। mewar royal family dispute negative impression on tourism
आज पूरी दुनिया मेवाड़ पर हंस रही है, इतनी तो नाक मत कटाओ : बीएस कानावत
मेवाड़ राजपरिवार के वंशजों में हुए टकराव को लेकर आज क्षत्रीय महासभा संस्थान ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। क्षत्रीय महासभा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष बीएस कानावत ने सिटी पैलेस के अंदर से हुए पथराव पर कहा कि बदमाशी पैलेस के अंदर से हुई है। ये (विश्वराज सिंह मेवाड़) शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन करने जा रहे थे। इस पूरी घटना से मेवाड़ की कितनी बदनामी हो रही है, सिर्फ इन दोनों (विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह) की बदनामी ही नहीं हो रही है, पूरे मेवाड़ की बदनामी हो रही है। हम समझाने का प्रयास कर रहे हैं, कम से कम मेवाड़ की नाक इतनी तो मत कटाओ, कहां तो महाराणा प्रताप का नाम और आज पूरी दुनिया मेवाड़ पर हंस रही है।
बीएस कानावत ने कहा पगड़ी दस्तूर के बाद रिवाज है कि धूणी पर दर्शन करें। विश्वराज सिंह मेवाड़ का पगड़ी दस्तूर हो गया, लेकिन धूणी दर्शन को लेकर विवाद हो गया। कलेक्टर से अनुरोध किया है कि विश्वराज सिंह सहित 5 आदमी को सिटी पैलेस में ले जाए और धूणी दर्शन दर्शन करा दें, ताकि रस्म पूरी हो जाए। इस संबंध में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भी मिलने और समझाने का प्रयास कर रहे हैं। केवल दर्शन करने हैं, दोनों के बीच खून का रिश्ता इतना खराब नहीं हो सकता। राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें तो काम हो जाएगा। पूजनीय स्थल धूणी के दर्शन करने में कानून का उल्लंघन नहीं होगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें