उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के सेलिब्रेशन मॉल में आज मंगलवार शाम को 11वीं कक्षा के एक छात्र ने चौथीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। छात्र जैसे ही मॉल के बीचों-बीच ग्राउंड फ्लोर पर गिरा, वहां अफरा-तफरी मच गयी। मॉल के अंदर मौजूद गार्ड्स ने लोगों की मदद से छात्र को उठाया और हॉस्पिटल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी। (11th class student jumps from fourth floor in celebration mall udaipur)
सुखेर थाने के हेडकांस्टेबल जगदीश मेनारिया ने बताया कि नाई के वरडा गांव निवासी कृष पामेचा (17) पुत्र नारायण लाल जैन की मौत हुई है। कृष 11वीं का छात्र था, मंगलवार को स्कूल से निकलने के बाद वह उसकी बाइक से सेलिब्रेशन मॉल पहुंचा। पार्किंग में बाइक खड़ी कर चलते हुए फॉर्थ फ्लोर पर पहुंचा। कुछ देर रेलिंग के पास खड़ा रहा, इधर-उधर देखा और फिर नीचे कूद गया। मॉल में मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए। सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों की मदद से कृष को हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कृष के सुसाइड करने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। उसके मोबाइल से भी डिटेल ली जा रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें