चित्तौड़ के फतहप्रकाश महल में उमड़ा जनसमूह
- पारिवारिक विवाद के चलते उदयपुर में सिटी पैलेस के मुख्य द्वार सुबह से रहे बंद
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के महाराणा महेंद्रसिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का आज सोमवार को चित्तौड़ के फतहप्रकाश महल में तिलक दस्तूर हुआ। इसमें मेवाड़ के राव उमराव सहित हजारों लोग शामिल हुए। हालांकि पारिवारिक विवाद के चलते आज उदयपुर में सिटी पैलेस के दोनों प्रमुख द्वारा सुबह से ही बंद रहे। इसी सिटी पैलेस में महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ के निधन पर उनके बड़े बेटे महेंद्रसिंह मेवाड़ का 1984 में राजतिलक हुआ था। आज तिलक दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ का सिटी पैलेस में धूणी के दर्शन आना प्रस्तावित किया हुआ है। (mewar royal family vishvaraj raj singh mewar rajtilak rituals held at fateh prakash fort chittorgarh)
चित्तौड़ के फतहप्रकाश महल में सूर्योदय से पहले ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। यहां मेवाड़ी परंपरा अनुसार विश्वराज सिंह मेवाड़ का तिलक दस्तूर हुआ। भगवान एकलिंगनाथ के जयकारों के बीच तिलक दस्तूर की रस्म पूरी होने के बाद विश्वराजसिंह मेवाड़ उदयपुर रवाना हुए।।(mewar royal family vishvaraj raj singh mewar rajtilak rituals held at fateh prakash fort chittorgarh)
सिटी पैलेस के गेट पर सुबह से ही रहा पहरा
उदयपुर के सिटी पैलेस के दोनों मुख्य गेट बंद रहने के साथ ही सुबह से ही पैलेस प्रबंधन का पहरा रहा। दोपहर बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकार जगदीश चौक होते हुए त्रिपोलिया गेट के बाहर पहुंचे उस दौरान कुछ पल के लिए सिटी पैलेस के गेट खोलकर इनको अंदर प्रवेश करवाया गया। उसके बाद फिर से गेट बंद कर दिए गए। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर सहमति बनाने के प्रयास कर रहे हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें