आईपीएल क्रिकेट मैच के अवैध प्रसारण और बेटिंग का मामला
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) ने आईपीएल क्रिकेट मैच के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन बेटिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के अजमेर सहित तीन राज्यों के पांच शहरों में छापे मारकर 219.66 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। यह पूरी कार्रवाई फेयर प्ले स्पोट्स एलएलसी कंपनी से संबंधित है। जहां अचल संपत्ति भूखंड, फ्लैट और वेयर हाउस में कुर्क किए हैं, वहीं चल संपत्ति डीमेट अकाउंट सीज किए गए हैं। ईडी ने राजस्थान के अजमेर, गुजरात के कच्छ, दमन और महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे में कार्रवाई की है। (ED search on fairplay money laundering case)
वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिकायत पर मुंबई की नोडल साइबर पुलिस ने फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी एंड अन्य के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 और आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक मामला (एफआईआर) दर्ज किया था, जिसमें वायाकॉम 18 मीडिया ने 100 करोड़ रूपए का रेवेन्यू लॉस की बात कही है। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने प्रारंभिक जांच शुरू की।
दुबई में बैठकर देश में चला रहा है फेयर प्ले का गोरखधंधा
ईडी ने जांच में पाया कि फेयरप्ले के मुख्य कर्ताधर्ता कृष लक्ष्मीचंद शाह ने फेयर प्ले के संचालन के लिए प्ले वेंचर एनवी कंपनी सहित विभिन्न कंपनियां रजिस्टर्ड की हुई थी। कृष लक्ष्मीचंद शाह ही दुबई से फेयरप्ले कंपनी संचालित कर रहा था, जिसमें कृष के सहयोगी सिद्धांत शंकरन अय्यैर उर्फ जो पॉल फेयरप्ले के आर्थिक मामलों की देखरेख करता है, वहीं चिराग शाह और चिंतन शाह फेयर प्ले के टेक्नोलॉजी एंड सॉफ्टवेयर डवलपमेंट का काम करते हैं। कृष और उसके सहयोगियों की इस आपराधिक कृत्य के जरिए कमाई गयी कई चल और अचल संपत्तियां खुद के और रिश्तेदारों के नाम पर हैं।
आईपीएल क्रिकेट मैच के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन बेटिंग से संबंधित मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी ने जून से अब तक चार से पांच सर्च ऑपरेशन किए और कृष और उसके सहयोगियों की चल-अचल संपत्तियां, डिजीटल डिवाइस और दस्तावेज सीज किए हैं। अब तक सीज की गयीं चल-अचल संपत्तियों की कुल कीमत करीब 331 16 करोड़ रूपए है। जांच अभी जारी है।
ED seized more than 219 crore assets in ajmer with 5 cities in fairplay case. ED search on fairplay money laundering case
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें