दो गठबंधन, 6 राजनीतिक दल मैदान में : जनता ने किसे चुना 23 नवंबर को होगा खुलासा
एआर लाइव न्यूज। महाराट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई होने के बावजूद मुंबई सिटी सीट पर मात्र 50.36 प्रतिशत मतदाताओं में ही मतदान करने का उत्साह दिखा और महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर शाम 6 बजे तक 59.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुंबई में रहने वाली देश की कई नामचीन हस्तियों, बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं, बॉलीवुड के अभिनेता, अभिनेत्रियों सहित कई दिग्गज सेलीब्रिटीज ने मतदान किया। छुट-पुट घटनाओं के अलावा पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है, इधर बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। (Maharashtra Assembly Elections 2024)
महाराष्ट्र की आगामी सरकार ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है, 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और पता चलेगा कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी। बीते पांच वर्षों में एनसीपी और शिवसेना जैसी दिग्गज राजनीतिक पार्टियों में चली उठापटक, कलह और दो फाड़ होने के बाद उद्धव की शिव सेना, शिंदे की शिव सेना जैसे मुद्दों पर आमजनता की प्रतिक्रिया पहली बार सामने आएगी। महाराष्ट्र के विकास के लिए आमजनता महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना-शिंदे और एनसीपी- अजीत पवार) को चुनती है या महाविकास अघाड़ी गठबंधन (कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी-शरद पवार) को चुनती है, यह तो 23 नवंबर को स्पष्ट हो ही जाएगा। (Maharashtra Assembly Elections 2024: voter turnout for 288 seats)
झारखंड में दूसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान हुआ
रखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक 67.82% वोटिंग हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें