एआर लाइव न्यूज। एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि को फ्लोरिडा के कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के संचार उपग्रह जीसैट-एन2 (GSAT N-2) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। उन्नत संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया। (ISRO communication satellite GSAT N2)
जानकारी के अनुसार स्पेस एक्स के रॉकेट फाल्कन ने 34 मिनट की यात्रा के बाद इसरो के सेटेलाइट को सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष में पहुंचा दिया। खास बात यह है कि यह स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की 396वीं उड़ान थी। यह उपग्रह भारत के दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करने में मदद करेगा।
इसरो की न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी राधाकृष्णन डी. ने कहा कि प्रक्षेपण सफल रहा है। विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि GSAT N-2 या GSAT 20 को सटीक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। इसरो के अध्यक्ष डॉ. एस.सोमनाथ ने कहा कि वे बैंगलोर में यूआर राव सैटेलाइट स्टेशन से मिशन की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सैटेलाइट अच्छी तरह काम कर रहा है और सोलर पैनल ने काम करना शुरू कर दिया है। (elon musk SpaceX launches ISRO communication satellite GSAT N2 into space)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें