जीएमसीएच में मनाया गया विश्व रेडियोलॉजी दिवस
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विश्व रेडियोलॉजी दिवस (world radiology day 2024) पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम हुए। रेडियोग्राफ़र्स सीइंग द अनसीन थीम पर हुए कार्यक्रम में जीएमसीएच के सीईओ ऋषि कपूर ने कहा कि रेडियोलॉजी और इमेजिंग तकनीक के महत्व को पहचानने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रेडियोलॉजी दिवस मनाया जाता है। (world radiology day 2024 in geetanjali medical college and hospital)
सीईओ ऋषि कपूर ने कहा रेडियोलॉजी का उपयोग आज के समय में न केवल रोगों की पहचान में बल्कि उनके सफल उपचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीक रोगियों के लिए निदान और इलाज को आसान बनाती हैं, जिससे लाखों लोगों की जान बचाई जा रही है। गीतांजली हॉस्पिटल के रेडियोलाजिस्ट हॉस्पिटल की रीड की हड्डी हैं। इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. हरप्रीत सिंह, रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. रविन्द्र कुंडू व स्टाफ, अन्य सभी विभागों के एचओडी व स्टाफ मौजूद रहे। world radiology day 2024 in geetanjali medical college and hospital
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।